India

May 07 2023, 12:48

दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय पहलवानों के धरने पर दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली ने तोड़ी अपनी चुप्पी, पढ़िए, क्या कहा

दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय पहलवान धरने पर बैठे हैं। अब पहलवानों के धरने को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का भी बयान सामने आया है। गांगुली ने कहा कि पहलवानों को अपनी लड़ाई लड़ने देना चाहिए। उधर प्रदर्शनकारी पहलवानों ने भी पद्मश्री समेत अपने पदक और पुरस्कार लौटाने की धमकी दी है।

दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय पहलवानों का धरना लगातार 13वें दिन जारी है। पहलवानों की मांग है कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार किया जाए। इसे लेकर दिल्ली में दो एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है। रेसलर्स ने बृजभूषण के खिलाफ कई संगीन आरोप लगाए थे। विनेश फोगट ने आरोप लगाया था कि WFI अध्यक्ष सालों से महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न कर रहे हैं। हालांकि बृजभूषण शरण सिंह ने इन आरोपों का खंडन किया था।

बीसीसीआई के पूर्व प्रेसिडेंट सौरव गांगुली से भी पहलवानों के धरने को लेकर सवाल पूछा गया, जिसपर पूर्व भारतीय कप्तान ने सधा जवाब दिया। गांगुली ने कहा कि पहलवानों को अपनी लड़ाई लड़ने देना चाहिए। गांगुली कहते हैं, 'उन्हें अपनी लड़ाई लड़ने दो, मुझे नहीं पता कि वहां क्या हो रहा है, मैंने अभी अखबारों में पढ़ा है। खेल की दुनिया में मुझे एक बात का एहसास हुआ कि आप उन चीजों के बारे में बात नहीं करते हैं जिनके बारे में आपको पूरी जानकारी नहीं होती है।

उधर द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कोच महावीर सिंह फोगाट ने अपना पदक लौटाने की धमकी दी है। महावीर फोगाट ने कहा, 'अगर इस मामले में इंसाफ नहीं मिला तो मैं अपने पदक वापस कर दूंगा। बृजभूषण पर जिस तरह के आरोप हैं। उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिये और उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

प्रदर्शनकारी पहलवानों ने भी पद्मश्री समेत अपने पदक और पुरस्कार लौटाने की धमकी दी है। इस बीच हरियाणा में कई खापों ने भी प्रदर्शनकारी पहलवानों का समर्थन किया है। हिसार, भिवानी, जिंद और रेाहतक में कई खाप ने पहलवानों के समर्थन में प्रदर्शन किए। महावीर फोगाट पहलवान गीता और बबीता फोगाट के पिता और विनेश के चाचा हैं।

पहलवानों के धरने पर राजनीति तेज

विनेश, साक्षी और बजरंग तीनों देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार खेल रत्न विजेता हैं, साक्षी (2017) और बजरंग (2019) को देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिला पहलवानों की हालत पर चिंता जताते हुए भाजपा पर हमला बोला।

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बृजभूषण को बर्खास्त करने की मांग की। वहीं भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि पहलवानों के प्रदर्शन की विश्वसनीयता राजनीतिज्ञों के इसमें शामिल होने के बाद खत्म हो गई है।

India

May 07 2023, 12:46

सत्ता के लिए संग्राम, 'बीजेपी ने कर्नाटक में डकैती कर सरकार बनाई थी', हुबली में जमकर बरसीं सोनिया गांधी

कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार अपने आखिरी चरण पर है। ऐसे में हर पार्टी ने पूरा जोर लगा दिया है। गलियों में चुनावी शोर की गूंज है। इस कड़ी में शनिवार को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी हुबली में प्रचार करने पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा और लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की।

सोनिया गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि इतनी दूर से आने के लिए मैं आप सभी का धन्यवाद करती हूं। मुझे विश्वास है कि बदलाव होगा और यह बहुत जल्द होगा। प्रदेश के सभी लोगों ने कड़ी मेहनत कर कई क्षेत्रों में सफलता हासिल की है। कर्नाटक के लोगों ने हम सभी को बहुत गौरवान्वित किया है। यह भी गर्व की बात है कि मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं।कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे आपके सवालों का जवाब नहीं देते। उन्हें संसद की भी परवाह नहीं है. उन्हें लगता है कि सब कुछ उनकी जेब में है। क्या सरकार ऐसे चलती है? उन्होंने खुलेआम सबको धमकाया।

उन्होंने कहा कि चिक्कमंगलुरु के लोगों ने इंदिरा गांधी जी का समर्थन किया। जब मैंने पहली बार चुनाव लड़ा तो बेल्लारी के लोगों ने मेरा समर्थन किया। नफरत फैलाने वाली ये सरकार, हमें इनसे लड़ना है। हजारों लोगों ने राहुल गांधी का समर्थन किया और वे उनके साथ चल पड़े। भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी डर गई है. डकैती बीजेपी का काम है. 2019 में आपने उन्हें सरकार नहीं बनाने दी लेकिन उन्होंने डकैती की और सरकार बनाई।

कर्नाटक के लोग डरने वाले नहीं 

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे आपके सवालों का जवाब नहीं देते। उन्हें संसद की भी परवाह नहीं है। उन्हें लगता है कि सब कुछ उनकी जेब में है। क्या सरकार ऐसे चलती है? उन्होंने खुलेआम सबको धमकाया। उन्होंने धमकी दी कि अगर वे कर्नाटक चुनाव नहीं जीते तो मोदी जी का आशीर्वाद नहीं मिलेगा। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि कर्नाटक के लोगों को इतना हल्के में न लें। कर्नाटक के लोग डरने वाले नहीं हैं।

'कर्नाटक और देश के लोगों के साथ मत खेलो'

उन्होंने कहा कि कर्नाटक के लोग आपको दिखाएंगे कि वे किस चीज से बने हैं। आज इन लोगों को यह बताने का समय आ गया है कि वे कड़ी मेहनत को नजरअंदाज नहीं कर सकते। वे नंदिनी दूध में भी डकैती कर रहे हैं। कर्नाटक और देश के लोगों के साथ मत खेलो। अपने फायदे के लिए हमें खत्म मत करो। इसे खत्म करने के लिए आपको आज शपथ लेनी होगी। आप किसका समर्थन करेंगे? हमें कर्नाटक को कमीशन और भ्रष्टाचार से मुक्त करना है। आप किस पर भरोसा करेंगे? 

'कांग्रेस सभी वादों को पूरा करेगी'

सोनिया गांधी ने कहा कि पांच साल पहले कांग्रेस ने कर्नाटक में संघर्ष किया और कड़ी मेहनत की। हम हिमाचल प्रदेश में किए गए सभी वादों को पूरा कर रहे हैं। मैं कर्नाटक में अपने वादों को दोहराना नहीं चाहती, लेकिन मैं आश्वस्त करना चाहती हूं कि कांग्रेस द्वारा किए गए सभी वादों को पूरा किया जाएगा। हम आपके लिए दिल से काम करेंगे। भाजपा की लूट को रोकने के लिए कृपया 10 मई को कांग्रेस को वोट दें और हमें हमारी ईमानदार सरकार बनाने के लिए बहुमत दें।

India

May 07 2023, 12:45

पहलवानों का समर्थन करने दिल्ली पहुंचे किसानों को रोका तो शुरू हो गया हंगामा, आक्रोश को देखकर पुलिस पीछे हटी

यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर मंतर पर 14 दिनों से धरने पर बैठे पहलवानों का समर्थन करने के लिए किसान दिल्ली पहुंचना शुरू हो गए है। इसी के तहत दिल्ली के टीकरी बॉर्डर पर रविवार को किसानों के जत्थे को दिल्ली पुलिस ने टीकरी बॉर्डर पर रोक लिया। लेकिन महिला किसान दिल्ली पुलिस के नाकों को तोड़कर पैदल ही आगे बढ़ चली। 

धरना शुरू हुआ तो पुलिस के फूल गए हाथ पांव, जत्थे को आगे बढ़ने की दी अनुमति 

महिला किसानों ने एमसीडी के कामर्शियल टोल प्लाजा पर जाकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सड़क पर जाम लगा दिया। जिसके बाद दिल्ली पुलिस के हाथ पैर फूल गए और आनन-फानन में महिला किसानों के जत्थे को आगे बढ़ने की अनुमति दे दी गई। लगभग 10 बसों में सवार होकर महिला किसान पंजाब के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली के जंतर मंतर के लिए आई हैं। अपने साथ में खाना बनाने का सामान भी लेकर किसान पहुंचे हैं। 

बृज भूषण शरण सिंह को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग 

महिला किसानों का कहना है कि सरकार को भारतीय कुश्ती महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह को तुरंत गिरफ्तार करना होगा। महिला पहलवान लगातार धरना प्रदर्शन कर रही हैं और मंच से बता रही हैं कि उनके साथ यौन शोषण हुआ है। ऐसे में आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए और सख्त से सख्त सजा देनी चाहिए। महिलाओं ने कहा कि अगर उन्हें रोका गया तो वहीं रुक जाएंगी। फिलहाल वे एक दिन के प्रदर्शन के लिए दिल्ली आई हैं।

पहलवानों के समर्थन में खाप महापंचायत आज 

रविवार को जंतर-मंतर पर सर्वखाप महापंचायत बुलाई गई है, जिसमें पहलवानों की इस लड़ाई में आगे की रणनीति पर फैसला होगा। इसके अलावा आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने के लिए 31 और नौ सदस्यीय दो समितियों का गठन किया गया है। इस महापंचायत में अहम फैसला हो सकता है। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर पहलवानों से धरना समाप्त करने की मांग कर चुके हैं। बजरंग कह चुके हैं कि अगर महापंचायत उन्हें धरना समाप्त करने को कहेगी, तो वे धरनास्थल से उठ जाएंगे। 

बृजभूषण ने वीडियो मैसेज जारी किया- बच्चे गलती करते हैं, आप लोग मत करिए

भारतीय कुश्ती महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण ने वीडियो मैसेज जारी किया है। उन्होंने कहा, खाप के मेरे चाचा-ताऊ, मैं आपको दिल्ली आने से नहीं रोक रहा। लेकिन जिस दिन दिल्ली पुलिस की जांच पूरी होगी और अगर मैं दोषी पाया गया तो मैं आप सब के बीच खुद आउंगा। आप सब जूते मार-मार कर मेरी हत्या कर देना।आपसे से भी विनती है कि आपके गांव से कोई बच्चा, महिला, लड़की कुश्ती खेलती हो तो उनसे 1 मिनट के लिए अकेले में ले जाकर पूछ लेना कि बृजभूषण पर जो आरोप लगे हैं, क्या वो ऐसा ही हैं? आपसे यही कहना चाहता हूं कि बच्चे गलती करते हैं, आप न करो।

India

May 07 2023, 11:03

*बेंगलुरु में पीएम मोदी का आज दूसरे दिन 10 किमी लंबा होगा रोड शो, बीजेपी कार्यकर्ताओं समेत लाखों की संख्या में पहुंचे लोग*

डेस्क ; कर्नाटक में विधानसभा चुनाव हो रहा है। कर्नाटक में मतदान 10 मई होगा। वहीं, वोटों की गिनती 13 मई को होगी। राज्य में इस समय भाजपा की सरकार है और बसवराज बोम्मई मुख्यमंत्री हैं। 

वहीं चुनाव को लेकर राज्य में चुनाव प्रचार जोरों पर है। बीजेपी को दोबारा सत्ता में आने के लिए बीजेपी की ओर से पूरी ताकत लगाई जा रही है। पीएम मोदी पार्टी के चुनाव प्रचार के लिए कर्नाटक दौरे पर है। बीते शनिवार को उन्होंने रोड शो किया था। वही आज रविवार को दूसरे दिन भी पीएम मोदी कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में रोड शो कर रहे हैं। आज बेंगलुरु में पीएम मोदी का रोड शो 10 किलोमीटर लंबा होगा। यह रोड शो केम्पेगौड़ा स्टैच्यू से शुरू होकर ट्रिनिटी सर्किल पर जाकर खत्म होगा। इस रोड शो में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ ही लाखों लोग पहुंचे हैं। इस रोड शो को लेकर प्रशासन और बीजेपी ने खास तैयारियां कर रखी है।

गौरतलब है कि बीते शनिवार को कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान आयोजित जनसभाओं में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का ‘गरीबी हटाओ’ का नारा इतिहास में सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा था। इस पार्टी द्वारा 50 साल पहले किया गया यह फर्जी वादा अब भी जारी है।

कनार्टक के हावेरी में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस राज में विकास नहीं हो सकता, क्योंकि उसके शासन में धन की लूट होती है। कांग्रेस लंबे समय से झूठे वादे करने की अभ्यस्त रही है, लेकिन सत्ता में आने पर लोग वादे पूरे करने के बारे में पूछते हैं, तो वे उन्हें बताते हैं कि इस पर गौर करने के लिए एक समिति गठित कर दी गई है। उन्होंने कांग्रेस की गारंटी के खिलाफ लोगों को आगाह किया।

India

May 07 2023, 10:34

तिहाड़ जेल में हुए गैंगवॉर में दो की हत्या के बाद जेल प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम, QRT

डेस्क : देश के सबसे सुरक्षित तिहाड़ जेल में बीते दिनों गैंगवॉर में दो कैदियों की हत्या कर दी गई थी। दो हत्या के बाद अब जेल प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। डीजी तिहाड़ के आदेश के बाद अब जेल में हाई सिक्योरिटी वार्ड के बाहर क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) तैनात होगी। क्यूीआरटी में तमिलनाडु स्पेशल पुलिस, सीआरपीएफ के जवान तैनात होंगे। इन जवानों के पास एंटी राइट्स इक्विपमेंट होंगे, जैसे हेलमेट, बुलेटप्रूफ जैकेट, चिल्ली पावडर वगैरह, लेकिन किसी तरह के हथियार नहीं होंगे, क्योंकि ये जेल मैनुअल में नहीं है। जेल के बाहर भी ये क्यूाआरटी टीम तैनात होगी। जेल के बाहर आईटीबीपी के जवानों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। 

गौरतलब है कि तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की कथित तौर पर प्रतिद्वंद्वी गोगी गिरोह के चार सदस्यों- दीपक उर्फ तीतर, योगेश उर्फ टुंडा, राजेश और रियाज खान ने मंगलवार की सुबह हत्या कर दी थी।

गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या करने के मामले में जेल विभाग द्वारा तिहाड़ जेल के आठ कर्मियों को निलंबित किये जाने के एक दिन बाद अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि उन्होंने भविष्य में ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया दलों (क्यूआरटी) का गठन किया है। जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ताजपुरिया की हत्या के समय सुरक्षाकर्मियों को आपात स्थिति में सूचित करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला सायरन काम नहीं कर रहा था। उन्होंने कहा कि सायरन क्यों नहीं काम कर रहा था, इसकी जांच की जा रही है।

अधिकारी ने बताया कि क्यूआरटी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के कर्मियों के साथ दिल्ली जेल के कर्मचारी शामिल होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘इन दलों को अधिक खतरे वाले वार्ड में तैनात किया जायेगा, ताकि समय पर प्रतिक्रिया दी जा सके और कैदियों के बीच कोई हाथापाई या लड़ाई होने पर स्थिति को बिगड़ने से पहले ही नियंत्रित किया जा सके।''

कहा कि गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की कथित तौर पर प्रतिद्वंद्वी गोगी गिरोह के चार सदस्यों हत्या चारों को मंडोली, तिहाड़ और रोहिणी की चार अलग-अलग जेलों में स्थानांतरित कर दिया गया है। जेल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा था कि उन्होंने एक विभागीय जांच की और इसके आधार पर आठ कर्मियों को निलंबित कर दिया गया। 

उन्होंने कहा, ‘‘हमने तमिलनाडु विशेष पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक की और वे अपने कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने पर भी सहमत हुए हैं।'' तमिलनाडु विशेष पुलिस जेल परिसर में सुरक्षा उपलब्ध कराती है। सोशल मीडिया पर तिहाड़ जेल का एक नया सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें कथित तौर पर दिखाया गया है कि गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया पर सुरक्षाकर्मियों के सामने उस वक्त भी हमला किया गया था, जब वे उसे चार कैदियों द्वारा चाकू मारने के बाद ले जा रहे थे।

India

May 07 2023, 09:53

*बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयान पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया पलटवार, कहा-पहले समझे देश के हजारों साल का इतिहास*


डेस्क : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कर्नाटक में दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भारत ने ना कभी किसी देश के सामने घुटना टेका है और ना ही टेकेगा। 

कहा कि जेपी नड्डा का बयान उनके राजनीतिक दिवालिएपन को दर्शाता है। उन्हें भारत के हज्जारों साल के इतिहास को समझना चाहिए।

ललन सिंह ने कहा कि भारत की धरती ने राम को भी जन्म दिया है, भगवान महावीर को भी दिया है और गौतम बुद्ध का संदेश भी यहीं से निकला है। उन्होंने यह भी कहा कि यह वही धरती है, जहां गांधी भी थे, सुभाष चंद्र बोस भी थे, भगत सिंह और चंद्रशेखर भी थे। यहां नेहरू, पटेल जैसे राष्ट्र भक्त भी थे, जिन्होंने आधुनिक भारत की नींव रखी। यहां लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी और अटल बिहारी बाजपेयी जैसे प्रधानमंत्री भी हुए जिन्होंने एक नहीं कई बार पाकिस्तान के दांत खट्टे किए।

India

May 07 2023, 09:18

*कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी, कहा- कांग्रेस का ‘गरीबी हटाओ’ का फर्जी नारा 50 साल बाद अब भी है जारी*

डेस्क ; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एकबार फिर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। बीते शनिवार को कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान आयोजित जनसभाओं में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का ‘गरीबी हटाओ’ का नारा इतिहास में सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा था। इस पार्टी द्वारा 50 साल पहले किया गया यह फर्जी वादा अब भी जारी है।

कनार्टक के हावेरी में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस राज में विकास नहीं हो सकता, क्योंकि उसके शासन में धन की लूट होती है। कांग्रेस लंबे समय से झूठे वादे करने की अभ्यस्त रही है, लेकिन सत्ता में आने पर लोग वादे पूरे करने के बारे में पूछते हैं, तो वे उन्हें बताते हैं कि इस पर गौर करने के लिए एक समिति गठित कर दी गई है। उन्होंने कांग्रेस की गारंटी के खिलाफ लोगों को आगाह किया। 

कांग्रेस का इतिहास 85 प्रतिशत कमीशन का 

वहीं बागलकोट जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पार्टी का इतिहास 85 प्रतिशत कमीशन का रहा है। वह लोगों की सेवा करने के लिए कभी काम नहीं करेगी।

उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के एक बयान का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि जब दिल्ली से एक रुपया भेजा जाता है तो लोगों तक केवल 15 पैसे पहुंचते हैं। पीएम ने कहा कि यह किसका पंजा था, जो एक रुपये के 85 पैसे खा जाता था। यह कांग्रेस के काम करने का तरीका था। कांग्रेस के गलत कृत्यों के कारण भारत इतने दशकों तक पिछड़ा रहा। भाजपा सरकार भेदभाव रहित विकास करने के लिए काम कर रही है। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सबसे बड़े मोबाइल फोन निर्माता देशों में से एक बन गया है। आज भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। अर्थव्यवस्था में हमने उस ब्रिटेन को पछाड़ा, जिसने हम पर 200 साल तक राज किया। अब हमें देश को और आगे ले जाना है।

India

May 06 2023, 15:12

एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री को बिच्छू ने काटा, एयरलाइन ने बयान जारी कर मांगी माफी

#scorpion_stings_passenger_on_air_india_flight 

नागपुर से मुंबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में एक महिला यात्री को बिच्छू ने डंक मार दिया। एयर इंडिया ने इस मामले में एक बयान भी जारी किया है। बताया गया है कि यह घटना 23 अप्रैल को हुई, जिसकी पुष्टि अब हुई है। 

एयर इंडिया ने 23 अप्रैल को हुई घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यात्री का इलाज किया गया और अब वह खतरे से बाहर है। जब AI 630 विमान उड़ान भर रहा था, तभी उसे बिच्छू ने डंक मार दिया था। क्रू मेंबर्स ने मुंबई एयरपोर्ट को अलर्ट किया और महिला को जल्द से जल्द अस्पताल ले जाया गया। यात्री अब पूरी तरह से ठीक है। एयर इंडिया ने बताया कि डिस्चार्ज होने तक अधिकारी महिला के साथ बने रहे। विमान की टेक्निकल टीम ने पूरी छानबीन की है। उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी।

एयरलाइन के अनुसार इसके बाद प्रोटोकॉल का पालन किया गया और विमान का पूरा निरीक्षण करने पर बिच्छू पाया गया। इसके बाद कीट नियंत्रण की उचित प्रक्रिया की गई। एयर इंडिया ने कहा, यात्रियों को हुई परेशानी और असुविधा के लिए हमें खेद है। इससे पहले भी उड़ती फ्लाइट में सांप और चूहे निकलने की खबरें सामने आ चुकी हैं।

India

May 06 2023, 14:49

कमांडो की हत्या के बाद एक्शन में सीआरपीएफ, छुट्टी पर गए जवानों को सिक्योरिटी बेस पहुंचने का निर्देश

#manipur_violence 

मणिपुर में इस हफ्ते भड़की हिंसा अब धीरे-धीरे शांत हो रही है। हिंसा प्रभावित मणिपुर में सुरक्षा बलों के हस्तक्षेप के बाद स्थिति में सुधार हुआ है। हालांकि, इस बीच हमलावरों ने शुक्रवार दोपहर को कोबरा कमांडो की गोली मारकर हत्या कर दी, जिसके बाद से स्थिति और तनावपूर्ण हो गई।ऐसे में अब छुट्टी पर दगए सीआरपीएफ के जवानों को करीबी सिक्योरिटी बेस में रिपोर्ट करने को कहा है। सीआरपीएफ ने अपने उन जवानों को परिवार के साथ सिक्योरिटी बेस में रिपोर्ट करने को कहा है जो मणिपुर में रहते हैं और अपने होम टाउन छुट्टी पर गए हैं।

छट्टी पर गए जवानों को कैंप पहुंचने का निर्देश

बता दें, सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो की हत्या उस वक्त हुई जब वह छुट्टि पर थे। इस दौरान शुक्रवार दोपहर को हमलावरों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। ऐसे में अब सीआरपीएफ के मुख्यालय ने फील्ड कमांडर्स को आदेश जारी किया है कि वह मणिपुर से आने वाले ऑफ ड्यूटी कमांडरों से तुरंत संपर्क करें और उन्हें सिक्योरिटी बेस में आने का मैसेज दें।

54 लोगों की मौत की पुष्टि

इस बीच मणिपुर सरकार ने हिंसा में जान गंवाने वालों का आधिकारिक आंकड़ा जारी किया है। बताया गया है कि अलग-अलग हिंसा की घटनाओं में 54 लोगों की मौत हुई है।बताया गया है कि हिंसा में जिन 54 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 16 के शव चुराचांदपुर के जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखे गए हैं। वहीं 15 शव जवाहरलाल नेहरु इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में रखे गए। इसके अलावा इंफाल के पश्विम में स्थित लाम्फेल में रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की ओर से 23 की मौत की पुष्टि की गई है। 

आरएएफ, बीएसएफ, सीआरपीएफ समेत अन्य बल तैनात

बता दें कि हिंसा प्रभावित मणिपुर में सुरक्षा बलों के हस्तक्षेप के बाद स्थिति में सुधार हुआ है। प्रदेश के डीजीपी पी डोंगल ने कहा कि मणिपुर में आरएएफ, बीएसएफ, सीआरपीएफ आदि सहित विभिन्न प्रकार के बलों को तैनात किया गया है। कुल 10 और कंपनियों (करीब 1,000 कर्मियों) को भी गृह मंत्रालयके आदेशों के बाद शुक्रवार को हिंसा प्रभावित राज्य में भेजा गया। गुरुवार को शाह ने वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये दो बैठकें कीं और नागालैंड, मिजोरम और असम सहित मणिपुर और पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बात की। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 5 रैपिड एक्शन।

करीब 13,000 लोगों का हुआ रेसक्यू

सेना के बयान के अनुसार, पिछले 12 घंटों में, इंफाल पूर्व और पश्चिम जिलों में आगजनी की छिटपुट घटनाएं और शत्रु तत्वों द्वारा नाकाबंदी स्थापित करने का प्रयास देखा गया। एक्टिव बचाव अभियान, फ्लैग मार्च का संचालन, क्षेत्र में वर्चस्व, और स्थानीय लोगों/प्रभावशाली लोगों के साथ उनकी व्यक्तिगत सुरक्षा को आश्वस्त करने के लिए बातचीत कुछ प्रमुख गतिविधियां थीं और की जा रही हैं। सेना के बयान के अनुसार, कुल करीब 13,000 नागरिकों को बचाया गया है और वर्तमान में विभिन्न तदर्थ बोर्डिंग सुविधाओं में रह रहे हैं।

India

May 06 2023, 13:13

कर्नाटक में पीएम मोदी का रोड शो शुरू, दो जनसभाओं को भी करेंगे संबोधित

#karnataka_assembly_election_pm_narendra_modi_road_show 

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। इस बीच बेंगलुरू में पीएम मोदी का रोड शो शुरू हो चुका है। 26 किमी लंबे इस रोड शो के लिए बीजेपी समर्थकों में काफी उत्साह है। पीएम के रोड शो में हजारों की भीड़ जुटी है। पीएम की रैली में जय बजरंगबली के नारे भी लगाए जा रहे हैं। बता दें कि कर्नाटक हाई कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद पीएम मोदी का रोड शो हो रहा है। एक दिन पहले शुक्रवार को हाई कोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।

तीन घंटे तक चलेगा यह रोड शो

बेंगलुरु दक्षिण के सोमेश्वर भवन आरबीआई ग्राउंड से मल्लेश्वरम के सांके टैंक तक निकाले जाने वाले इस रोड शो के लगभग साढ़े तीन घंटे में पूरा होने की संभावना है। भाजपा नेताओं के मुताबिक, करीब 1.30 बजे तक चलने वाला यह रोड शो, 17 विधानसभाओं को कवर करेगा।

फूल बरसाकर पीएम का स्वागत कर रहे लोग

रोड शो के दौरान एक शख्स बजरंग बली के भेष में नजर आया। वहीं सड़क के दोनों तरफ बड़ी संख्या में लोग एकत्र हैं और मोदी-मोदी के नारे लगाते हुए फूल बरसाकर प्रधानमंत्री का स्वागत कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं। 

दो दिन होगा रोड शो

मोदी का रोड शो न्यू थिप्पसंद्रा में केम्पे गौड़ा प्रतिमा से शुरू किया गया है जो ब्रिगेड रोड के युद्ध स्मारक पर खत्म होगा। भाजपा ने रोड शो का नाम ‘नम्मा बेंगलुरु, नम्मा हेम’ रखा है जिसका हिंदी में मतलब हमारा बेंगलुरु, हमारा गौरव है। प्रधानमंत्री मोदी का आज होने वाला रोड शो 36 किलोमीटर का था, लेकिन कुछ कारणों से रोड शो के कार्यक्रम में बदलाव किया गया और इसे दो दिन में बांट दिया गया। पीएम मोदी रविवार को भी रोड शो करेंगे। कहा जा रहा है कि बेंगलुरु के लोगों की परेशानियों को देखते हुए रोड शो के कार्यक्रम में बदलाव किया गया।